जल्द बंद होने वाला है अमिताभ बच्चन का शो, ये पल रहे हैं इस सीज़न में यादगार

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 के फैंस के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि अब जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। बताया जा रहा है कि दिसम्बर से पहले ही सोनी टीवी में केबीसी के समय पर दूसरा पॉपुलर शो शुरू होने वाला है जिसके चलते नवंबर के अंत तक ऑफएयर होने जा रहा है।


हाल ही में आई पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति को इस महीने के अंत में 29 नवंबर से बंद किया जा रहा है। शो का आखिरी एपिसोड काफा शानदार होने वाला है क्योंकि इसे महिलाओं को डेडिकेट किया गया है। केबीसी के आखिरी दिन इनफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नि सुधा मूर्ति शो में पहुंचेंगी। सुधा टाटा इंजीनियर कंपनी एंड लोकोमोटिव में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर थीं। बाद में सुधा इनफोसिस कंपनी की ट्रस्टी बन गई थीं। इसके अलावा सुधा एक पॉपुलर ऑथर भी हैं।


आपको बता दें कि सोनी टीवी के ऑफिशियल पेज से चैनल के पॉपुलप शो बेहद 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इस शो की लीड एक्ट्रेस ने ट्रेलर रिलीज़ के समय बताया कि शो कौन बनेगा करोड़पति को रिप्लेस करने वाला है। शो की टाइमिंग अभी निर्धारित नहीं की गई है।


कौन बनेगा करोड़पति शो हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा कार्यक्रम रहा है। इस सीज़न शो को चार करोड़पति मिल चुके हैं, जिन्हें देखना एक अद्भुत अनुभव था। शो में हाल ही में बिहार के अजीत कुमार पहुंचे थे जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक करोड़ रुपये की धनराशि जीती थी। अजीत कुमार के अलावा, सनोज़ राज, गौतम कुमार, बबीता ताड़े भी शो में करोड़पति बन चुके हैं।


Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
कैसे रुकेगा कोरोना? सड़कों पर स्टंट, क्रिकेट और कैटवॉक; प्रतिबंध के बावजूद भीड़ से संक्रमण का खतरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
सबसे पहले फ्रांस की छोटी सी रिसर्च ने बताया था कि कोरोना में मदद करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, लेकिन डॉक्टर इसे प्रभावी दवा नहीं मानते