Jawa Perak Bobber भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 लाख रुपये


 Classic Legends की सहायक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Jawa Perak Bobber को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। नई जावा पेरक कंपनी ने सबसे किफायती बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसे पहली बार एक साल पहले नवंबर 15, 2018 को पेश किया था। नई बॉबर की कीमत ऑरिजनल कीमत 1.89 लाख रुपये से 5,000 रुपये ज्यादा है। Perak का नाम इसे ऑरिजन पेरक से ही मिला है जिसे वर्ल्ड वॉर II के दौरान 1946 में पेरिस मोटर शो में पेश किया गया था। यह बाइक BS6 मानकों के अनुरूप है।


Jawa Perak में 334 cc का सिंगल-सिलेंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड मोटर दी गई है, जो 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 293 cc पर ही आधारित है जो Jawa और Jawa Forty Two में मिलता है, लेकिन यह ज्यादा पावर और बोर के साथ आता है। इसकी मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।


जावा की दूसरी बाइक्स की तरह ही जावा पेरक को भी कंपनी समान पीथमपुर फेसिलिटी में ही बना रही है। कंपनी पेरक की बुकिंग सिर्फ 3 महीनों के लिए शुरू करने जा रही है और वो नए ऑर्डर से पहले इनकी डिलीवरी करने का लक्ष्य रख रही है।


 

Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
कैसे रुकेगा कोरोना? सड़कों पर स्टंट, क्रिकेट और कैटवॉक; प्रतिबंध के बावजूद भीड़ से संक्रमण का खतरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
सबसे पहले फ्रांस की छोटी सी रिसर्च ने बताया था कि कोरोना में मदद करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, लेकिन डॉक्टर इसे प्रभावी दवा नहीं मानते