कपिल शर्मा ने दी अक्षय कुमार को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो सुबह तीन बजे 'गुड न्यूज' के प्रमोशन के लिए आओ

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे सुबह तीन बजे फिल्म के प्रमोशन के लिए उनके शो पर पहुंचें। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ 'द कपिल शर्मा शो' के डायरेक्टर भरत कुकरेती और शो के बाकी एक्टर्स चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं। कपिल ने पूरी टीम को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अक्षय कुमार को 'द कपिल शर्मा शो' की टीम की ओर से वेकअप चैलेंज। हम सुबह 3 बजे भी शूट के लिए तैयार हैं। 'गुड न्यूज' के साथ जल्दी आओ।"


वीडियो में कपिल ने अक्षय के साथ किए पिछले एक एपिसोड का हवाला दिया है, जिसके लिए उन्हें और उनकी टीम को सुबह 6 बजे शूट के लिए बुलाया गया था। वे कह रहे हैं, "गुड मॉर्निंग दोस्तों। अभी सुबह के 3 बजे हैं और अक्षय पाजी हमारा चैलेंज है आपको कि आपने पिछली बार हमें 6 बजे उठाया था। इस बार हम 3 बजे जाग रहे हैं। हिम्मत है तो आओ 'गुड न्यूज' लेकर।" कपिल और पूरी टीम ने इसके आगे हिप-हिप हुर्रे के नारे भी लगाए हैं। सबसे आखिर में उन्होंने कहा है, "लव यू अक्षय पाजी...आ जाओ मिलते हैं।"



माना जा रहा है कि अक्षय जल्दी ही करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ 'गुड न्यूज' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' का स्पेशल एपिसोड शूट करेंगे। इससे पहले उन्होंने 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन इस शो पर किया था, जिसकी शूटिंग सुबह 6 बजे हुई थी। अब देखना यह है कि 'गुड न्यूज' को लेकर कपिल के चैलेंज को वे कैसे लेते हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी अक्षय की यह फिल्म ऐसे दो ऐसे कपल्स की कहानी है, जो पैरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लेते हैं। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। 


Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
कैसे रुकेगा कोरोना? सड़कों पर स्टंट, क्रिकेट और कैटवॉक; प्रतिबंध के बावजूद भीड़ से संक्रमण का खतरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
सबसे पहले फ्रांस की छोटी सी रिसर्च ने बताया था कि कोरोना में मदद करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, लेकिन डॉक्टर इसे प्रभावी दवा नहीं मानते