'हेट स्टोरी 4' एक्टर करण वाही ने अपने अगले वेब शो के लिए लुक चेंज किया है। इसके लिए करण ने अपनी आईब्रो पर एक छोटा कट लगाया है। इसके अलावा उन्होंने अपने हेयर्स को भी हाईलाइट करवाया है। करण का यह शो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
लारा दत्ता के साथ आएंगे नजर : न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार करण ने बताया - यह लुक अपनाने की कोई खास वजह नहीं है। हमने सिर्फ सोचा कि कैसे हम इस कैरेक्टर को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए हमने कुछ लुक टेस्ट किए। जिसमें यह सबसे अच्छा निकला। इसलिए मैं इसके साथ ही अपने रोल की शूटिंग कर रहा हूं। हालांकि करण के इस वेब शो का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन वे लारा दत्ता के साथ नजर आएंगे।