वेबसीरीज के लिए टीवी एक्टर करण वाही ने आईब्रो पर लगवाया कट, लारा दत्ता के साथ आएंगे नजर

'हेट स्टोरी 4' एक्टर करण वाही ने अपने अगले वेब शो के लिए लुक चेंज किया है। इसके लिए करण ने अपनी आईब्रो पर एक छोटा कट लगाया है। इसके अलावा उन्होंने अपने हेयर्स को भी हाईलाइट करवाया है। करण का यह शो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। 


लारा दत्ता के साथ आएंगे नजर : न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार करण ने बताया - यह लुक अपनाने की कोई खास वजह नहीं है। हमने सिर्फ सोचा कि कैसे हम इस कैरेक्टर को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए हमने कुछ लुक टेस्ट किए। जिसमें यह सबसे अच्छा निकला। इसलिए मैं इसके साथ ही अपने रोल की शूटिंग कर रहा हूं। हालांकि करण के इस वेब शो का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन वे लारा दत्ता के साथ नजर आएंगे। 


 

Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
कैसे रुकेगा कोरोना? सड़कों पर स्टंट, क्रिकेट और कैटवॉक; प्रतिबंध के बावजूद भीड़ से संक्रमण का खतरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
सबसे पहले फ्रांस की छोटी सी रिसर्च ने बताया था कि कोरोना में मदद करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, लेकिन डॉक्टर इसे प्रभावी दवा नहीं मानते