बुली से परेशान बच्चा करना चाहता था खुदकुशी, एक्स मैन के सुपरहीरो वुलवरीन ने कहा- मैं तुम्हारा दोस्त हूं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रोते हुए क्वैडन बैल्स नाम के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि क्वैडन को बौना होने के कारण बुली किया गया, जिसके कारण अब वो आत्महत्या करना चाहता है। ऐसे में वुलवरीन ह्यू जैकमैन समेत कई सेलेब्स बच्चे की मदद के लिए आगे आए हैं। 


जैकमैन ने बच्चे के नाम एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि, क्या तुम जानते हो कि तुम अपनी सोच से ज्यादा शक्तिशाली हो। चाहे जो भी मैं तुम्हारा दोस्त हूं। बुली करने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि, सभी के साथ नम्र रहें, क्योंकि बुली करना सही नहीं है। जीवन में पहले से ही परेशानियां कम नहीं है। हर कोई अपनी अपनी लड़ाई लड़ रहा है।


जैकमैन के अलावा और भी कई सेलेब्स ने क्वैडन को सपोर्ट किया है। जैफरी डीन मॉर्गन ने भी बच्चे के लिए वीडियो मैसेज शेयर किया। उन्होंने कहा, मैं तुम्हारा दोस्त हूं, तुम मुझसे अब तक मिले नहीं हो, लेकिन हम इसे बदल देंगे। दुनिया में ऐसे तुम्हारे कई दोस्त हैं, जिनसे तुम मिले ही नहीं हो। डीन ने कहा कि, हम तुम्हारे साथ हैं। 


अमेरिकी कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स ने क्वैडन के लिए 1 लाख 70 हजार डॉलर रुपए इकट्ठे किए हैं। इन पैसों से बच्चे और उसकी मां को कैलिफॉर्निया के डिज्नीलैंड भेजा जाएगा। इसके अलावा रग्बी मैच में क्वैडन को इनवाइट किया गया है। वे ऑल स्टार रग्बी टीम को अगले मैच के लिए लीड करेंगे।


Popular posts
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
कैसे रुकेगा कोरोना? सड़कों पर स्टंट, क्रिकेट और कैटवॉक; प्रतिबंध के बावजूद भीड़ से संक्रमण का खतरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.
सबसे पहले फ्रांस की छोटी सी रिसर्च ने बताया था कि कोरोना में मदद करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, लेकिन डॉक्टर इसे प्रभावी दवा नहीं मानते